जेएम आर्किड सोसायटी को अग्निश्मन विभाग का नोटिस
एम आर्किड सोसायटी में आरडबल्यूए की मनमानी ने लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। इसी के मद्देनजर सोसायटी का फायर एनओसी रद्द हो सकती है।
नोएडा। जेएम आर्किड सोसायटी में आरडबल्यूए की मनमानी ने लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। इसी के मद्देनजर सोसायटी का फायर एनओसी रद्द हो सकती है। सोसायटी वासियों की आपत्ति के बावजूद जेएम आर्किड के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने सोसायटी के अंदर फायर ब्रिगेड के रास्ते में जगह-जगह पत्थर लगा दिए हैं जिसकी वजह से अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग लगने की स्थिति में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
अग्निशमन विभाग ने सोसायटी का मुआयना करने के बाद ये नोटिस जारी कर सारे कंस्ट्रक्शन को तोड़ने के लिए सात दिन का समय दिया है। सोसायटी के निवासी इस कंस्ट्रक्शन से बेहद नाराज हैं और मैनेजमेंट पर कंस्ट्रक्शन में पैसा खाने का आरोप लगा रहे हैं। रविवार को इस अवैध निर्माण को लेकर मामला तब गरमा गया जब चिल्ड्रन पार्क के करीब हुए अवैध निर्माण की वजह से एक बच्चे को गंभीर चोट आई। गुस्साएं निवासियों ने रविवार को अवैध कंस्ट्रक्शन का कुछ हिस्सा तोड़ डाला जिसके बाद से सोसायटी में काफी तनाव है। इस अवैध निर्माण की वजह से पिछले एक सप्ताह में तीन बच्चों को गंभीर चोट लग चुकी है।


