यमुना एक्सप्रेस वे पर रोडवेज में लगी आग
यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते गाजियाबाद से सवारी लेकर अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई

रबूपुरा। यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते गाजियाबाद से सवारी लेकर अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस, सुरक्षाकर्मियों व दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई।
घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस अनुसार कौशाम्बी डिपो की रोड़वेज बस गुरुवार को गाजियाबाद से सवारी लेकर यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते अलीगढ़, मानागढ़ी जा रही थी। बस में लगभग डेढ दर्जन यात्री सवार थे।
जैसे ही उक्त बस जीरो पाइंट से 24 किमी0 की दूरी पर पहुंची तो शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वह कूद कर बस से बाहर निकले।
देखते ही देखते बस तेज लपटों में समा गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल गई। पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं एवं दूसरी बस द्वारा उन्हें गंतव्य तक भेज कर मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई गई।


