प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
मंगलवार की सुबह साढ़े 3 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय के कमरा नंबर 242 में आग लग गई।

नई दिल्ली । मंगलवार तड़के प्रधानमंत्री कार्यालय के कमरा नंबर 242 में आग लग गई। बेहद सुरक्षित माने-जाने वाले प्रधानमंत्री कार्यालय में दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 242 में ये आग सुबह करीब 3 बजकर 35 मिनट पर लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही सुरक्षा में तैनात एसपीजी के इंस्पेक्टर ने तुरंत अग्निशमन दस्ते को आग की जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने करीब 20 मिनट में ही आग काबू पा लिया।
हालांकि इस आग से प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक दस्तावेजों को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। दिल्ली पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।
आपको बता दें कि साउथ ब्लॉक के परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा रक्षा और विदेश मंत्रालय के कार्यालय भी स्थित हैं।
#Delhi: Fire broke out in Room No. 242, located on the second floor of Prime Minister's Office around 3.35 AM. Situation now under control. pic.twitter.com/9dW5bVLsNI
— ANI (@ANI) October 17, 2017
#Delhi: 10 fire tenders were rushed to the site of fire at PMO that broke out around 3:35 AM; flames were doused within 20 minutes pic.twitter.com/SNRuWIsovI
— ANI (@ANI) October 17, 2017


