चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, जलती कार को छोड़कर हुआ फरार
नोएडा के सेक्टर 70 गेट नंबर पांच के पास सोमवार शाम को चलती गाड़ी में आग लग गयी

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 70 गेट नंबर पांच के पास सोमवार शाम को चलती गाड़ी में आग लग गयी। कार में सवार चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी। पास में मौजूद दमकल विभाग के दफ्तर से गाड़ी को बुलाया गया। आग पर काबू पर पाया गया। एक स्विफ्ट डिजायर कार नंबर डीएल 13 सीए 4741 में किन्हीं कारणों से अचानक आग लग गयी। हालांकि प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शाटसर्किट बताई जा रही है।
गनीमत ये रही थी हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है। आग लगने के बाद मौके पर जाम लगने की स्थिति बन गई। जिसे थाना पुलिस की मदद से खुलवाया गया। आग की बाद एक लेन को कुछ देर और वाहनों को रोका गया था। आग बुझने के बाद वाहनों को निकाला गया। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद चालक कार से कूदकर फरार हो गया। गाड़ी नंबर से चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि चालक भाग क्यो इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।


