जगन्नाथ यात्रा में हुई आतिशबाजी से लगी आग, दो झुलसे
पटाखा चलाने की नहीं थी अनुमति, सिर्फ यात्रा के लिए मिली थी अनुमति

ग्रेटर नोएडा। अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा दादरी जीटी रोड पर निकाली जा रही जगन्नाथ यात्रा के दौरान आतिशबाजी होने से बड़ा हादसा हो गया। आग की चिंगारी आतिशबाजी से भरे ई- रिक्शा पर गिरने से विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोग झुलस गए तथा एक दुकान पर आग की चिंगारी गिरने से पर्दा जल गया।
हादसे में दुकान के कर्मचारी बाल बाल बचे। इस घटना से आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस व आसपास के लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम दादरी नगर के मोहल्ला अयोध्या गंज स्थित प्राचीन मंदिर से अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा अयोध्यागंज से निकलकर जीटी रोड पर जारचा रोड के सामने पहुंची।
धूमधाम से निकाली जा रही यात्रा के दौरान आतिशबाजी छोड़ी जा रही थी। एक ई-रिक्शा में भारी मात्रा में आतिशबाजी रखी हुई थी। आग की चिंगारी ई- रिक्शा के ऊपर जा गिरी, जिससे विस्फोट हो गया।
हादसे में आतिशबाजी करने वाला सलमान पुत्र पप्पू निवासी दादरी व पप्पू पुत्र शीश पाल निवासी नरौली थाना जारचा घायल हो गए। पप्पू रिक्शा चला रहा था। घटनास्थल के पास दीपांशु फुटवियर की दुकान थी। आग की लपटों से पर्दा जल गया।
दुकान पर बैठे व्यापारी प्रियांशु व कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। यात्रा के साथ चल रही पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। घायलों को तत्काल जीटी रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
आतिशबाजी में आग लगने पर पुलिस द्वारा यातायात वाहनों को मुख्य चैराहे पर रोक दिया गया। एसीपी सार्थक सिंगर का कहना है कि जगन्नाथ यात्रा की अनुमति थी। आतिशबाजी छोड़ने की अनुमति नहीं ली गई।
उक्त मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।


