Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग,सीआईएसएफ अधिकारी की मौत
दिल्ली में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवीं मंजिल पर लगी आग

नई दिल्ली । सीजीओ कांप्लेक्स में बुधवार सुबह पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवी मंजिल पर लगी भयावह आग में एक सीआईएसएफ अधिकारी की मौत हो गई व महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेंज आग में जलकर खाक हो गए। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्रालय के कई कमरों को नुकसान पहुंचा है।

एक दमकल अधिकारी ने कहा कि सुबह 8.30 बजे के आसपास आग लगने का पता चला। उन्होंने कहा कि इसका संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।


इस इमारत में भारतीय वायु सेना की एक शाखा, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय और वन मंत्रालय सहित कई केंद्रीय सरकारी कार्यालय स्थित है। पहले इसे पर्यावरण भवन कहा जाता था।
Next Story


