दिलशाद गार्डन में मकान में लगी आग, 4 की मौत
दिल्ली में यमुना पार के शाहदरा जिले के दिलशाद गार्डन में आज तड़के एक मकान में आग लग जाने से चार लाेगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गये
नयी दिल्ली। दिल्ली में यमुना पार के शाहदरा जिले के दिलशाद गार्डन में आज तड़के एक मकान में आग लग जाने से चार लाेगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गये। पुलिस के अनुसार दिलशाद गार्डन के तीन मंजिला मकान के भूतल में आग लग गई जिसमें दो बच्चों समेत चार लाेगों की दम घुटने से मृत्यु हो गयी।
पुलिस का कहना है कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। मृतक परिवार रात में अपनी 12 वर्षीय बेटी का जन्मदिन मनाकर सोया था। मृतकों में विजय कुमार वर्मा (63) संजय वर्मा (45) हरशु (12) और चीकू (4) शामिल हैं। दो घायलों को गुरू तेगबहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें मोना वर्मा (42) और दिनेश राठी (40) शामिल हैं।
अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रात दो बजकर 52 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और आठ गााड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग की वजह से आसपास में खड़े कई वाहन भी जल गये।


