दिल्ली के वेलकम होटल में लगी आग,धोनी समेत कई खिलाड़ी सुरक्षित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित एक होटल में शुक्रवार सुबह आग लग गई,जहां झारखंड क्रिकेट टीम के सदस्य और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ठहरे हुए थे
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित एक होटल में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जहां झारखंड क्रिकेट टीम के सदस्य और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ठहरे हुए थे। धौनी इस वक्त अपने राज्य की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय राजधानी में है और यह सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "द्वारका सेक्टर-10 स्थित वेलकम होटल में आग लगने के बारे में कॉल सुबह 6.30 बजे आई, जिसके बाद दमकल के 30 वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।"
उन्होंने बताया, "आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गया। किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।" पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सुरेंद्र कुमार ने बताया कि धौनी सहित खिलाड़ियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने कहा, "यह घटना झारखंड क्रिकेट टीम के नेट प्रैक्टिस के लिए निकलने से कुछ समय पहले हुई।"


