भोजनालय में लगी आग, एक की मौत
तमिलनाडु में चेन्नई के उतरी उपनगर कोडुनगायुर में कल रात एक भोजनालय में गैस सिलेंडर फट जाने से आग लग गयी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 48 अन्य झुलस गए

चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई के उतरी उपनगर कोडुनगायुर में कल रात एक भोजनालय में गैस सिलेंडर फट जाने से आग लग गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 48 अन्य झुलस गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान अग्निशमन विभाग के कर्मी विरुधनगर जिले के निवासी एगराज के रूप में की गई है , जिसे 15 दिनों के लिए कोडुनगायुर अग्निशमन केंद्र पर तैनात किया गया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोडुनगायुर स्थित मुरुगन हाट चिप्स दुकान के बाहर चिमनी में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के लिए दुकान के शटर को खुलवाया।
इसी दौरान वहां रखे एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसे एकराज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां तड़के करीब चार बजे उसने दम तोड़ दिया।
घटना में कुल 48 लोग झुलसे हैं।
इनमें पुलिस और अग्निशमन कर्मी के अलावा वे लोग भी शामिल हैं, जो मौके पर अपने सेलफोन के जरिए तस्वीरें ले रहे थे।
विस्फोट से दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया और आसपास की इमारतों तथा समीप ही खड़ी कुछ दोपहिया वाहनें भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
इस बीच मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने मृतक एगराज के परिजनों से भेंट की और गहन संवेदना जताई।
उन्होंने एगराज के परिवार को 10 लाख रुपए की विशेष सहायता सहित 13 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि दिये जाने की घोषणा की और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी आश्वासन दिया।
बाद में वह अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती लोगों से भेंट की तथा उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।


