किराए पर रहने वाले विद्यार्थियों से मांगा भाड़ा तो दर्ज हुई एफआईआर
मुखर्जी नगर इलाके में कई ऐसे पीजी मालिक पुलिस की नजर में आ गये हैं, जो यहां रहने वाले दिल्ली से बाहर के विद्यार्थियों से किराया देने का दबाब बना रहे थे

नई दिल्ली। मुखर्जी नगर इलाके में कई ऐसे पीजी मालिक पुलिस की नजर में आ गये हैं, जो यहां रहने वाले दिल्ली से बाहर के विद्यार्थियों से किराया देने का दबाब बना रहे थे। अब तक की लॉकडाउन अवधि में 8 एफआईआर सिर्फ मुखर्जी नगर थाना पुलिस ही दर्ज कर चुकी है। हाल ही में तीन दिन पहले एक और एफआईआर इसी थाने में छात्राओं ने दर्ज कराई है।
इसकी पुष्टि उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त ने भी की है। डीसीपी के मुताबिक, अब तक लॉकडाउन के दौरान मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में ऐसी तमाम शिकायतें आ रही थीं। इनमें छात्र और छात्राएं दोनों थे। अधिकांश शिकायतकर्ता विद्यार्थी पीजी में रह रहे थे। पीजी मालिक इन पर किराया देने के लिए दबाब बना रहे थे।
विद्यार्थियों ने जो भी शिकायतें दीं उन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी। डीसीपी के मुताबिक, अभी तक लॉकडाउन अवधि में स्टूडेंट्स किराया मांगने संबंधी आठ एफआईआर सिर्फ मुखर्जी नगर थाने में ही लिखवा चुके हैं। पुलिस सभी मामलों की जांच कर ही है।


