सोनिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अर्णव के खिलाफ पटना में प्राथमिकी
डॉ. मदन मोहन झा ने देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने, नफरत फैलाने एवं सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अर्णव रंजन गोस्वामी के खिलाफ पटना के थाने एक में प्राथमिकी दर्ज कराई

पटना। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने, नफरत फैलाने एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में रिपब्लिक टेलीविजन चैनल के प्रधान संपादक अर्णव रंजन गोस्वामी के खिलाफ राजधानी पटना के हवाईअड्डा थाने में आज एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
डॉ. झा की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रिपब्लिक चैनल के ‘पूछता है भारत’ के 21 अप्रैल 2020 के कार्यक्रम में श्री गोस्वामी ने श्रीमती गांधी को ‘इटली वाली सोनिया गांधी’ बताकर और उन पर अभद्र टिप्पणी कर संबोधित किया।
इसके अलावा श्री गोस्वामी ने महाराष्ट्र के पालघाट में दो साधुओं की हत्या पर कहा कि देश की 80 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है लेकिन यदि यह घटना किसी मौलवी या पादरी के साथ हुई होती तो देश में वबाल मच जाता।
डॉ. झा ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि कांग्रेस हमेशा देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं सभी धर्म, वर्ग और संप्रदाय के लोगों बीच सद्भाव बनाए रखने में विश्वास रखती है। देश की एकता-अखंडता एवं इसके धर्मनिरपेक्ष चरित्र को अक्षुण्ण बनाए रखने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एंव राजीव गांधी ने अपना बलिदान दिया है। ऐसी स्थिति में श्री गोस्वामी के श्रीमती गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से देश के करोड़ों कांग्रेसजनों की भावना आहत हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने श्री गोस्वामी पर उचित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।


