सत्येन्द्र जैन के खिलाफ हवाला कारोबार मामले में प्राथमिकी दर्ज
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के लोक निर्माण और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ कथित हवाला कारोबार मामले में प्राथमिकी दर्ज की है
नयी दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के लोक निर्माण और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ कथित हवाला कारोबार मामले में प्राथमिकी दर्ज की है, सीबीआई सूत्रों ने आज बताया कि जैन के खिलाफ कथित हवाला कारोबार मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
ब्यूरो ने इससे पहले इस मामले में ‘प्रारंभिक जांच’(पीई) की थी। ब्यूरो ने अब पीई को प्राथमिकी में बदल दिया है। सूत्रों ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले में विस्तृत जांच का रास्ता खुल गया।
जैन ने आज ट्विटर पर कहा,“सीबीआई जांच के लिये मेरे आवास आई।” मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नजदीकी जैन पर 2015-16 में मंत्री रहते हुए 4.63 करोड़ रुपये के कथित हवाला कारोबार में लिप्त होने का आरोप है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल और जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। उन्हें इन आरोपों के चलते मंत्रिमंडल से हटाने के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित कर दिया गया था। मिश्रा करावल नगर से विधायक हैं।


