यौनाचार मामले में जेएनयू के प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ 8 प्राथमिकी दर्ज
दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ कथित यौनाचार के मामले में आठ प्राथमिकी दर्ज की है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ कथित यौनाचार के मामले में आठ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "प्रोफेसर को पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। वह सोमवार को पेश नहीं हुए थे। हमने उन्हें आज (मंगलवार) बुलाया है।"
संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने कहा, "हमने शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए हैं। कुछ अन्य छात्राओं ने पुलिस से संपर्क किया है और जौहरी के खिलाफ उसी तरह के आरोप लगाए हैं। इसकी जांच की जा रही है। कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज कर रही हैं।"
छात्रों ने पुलिस पर जौहरी को गिरफ्तारी से बचाने का आरोप लगाया है।
विरोध प्रदर्शन कर रही छात्रा प्रियंका गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, "हम वसंत कुंज पुलिस थाने में प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके खिलाफ सं™ोय व गैर जमानती अपराध है, लेकिन उन्हें अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि दिल्ली पुलिस उन्हें बचा रही है।"


