ऋचा चड्ढा के खिलाफ हो सकती है एफआईआर
नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के सेना को लेकर दिए गए बयान से देश के राष्ट्र भक्तों को ठेस पहुंची है। मैं बताना चाहूंगा ऋचा जी, वो सेना है, सिनेमा नहीं।

भोपाल। सेना के खिलाफ दिए गए बयान के मामले में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऋचा चड्ढा पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ जो शिकायत मिली है उसकी जांच करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभिनेत्री को सेना का सम्मान करना चाहिए। नरोत्तम मिश्रा के इस बयान से लगता है कि ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा है कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के सेना को लेकर दिए गए बयान से देश के राष्ट्र भक्तों को ठेस पहुंची है।
मैं बताना चाहूंगा ऋचा जी, वो सेना है, सिनेमा नहीं। कभी माइनस 30 डिग्री और कभी 45 डिग्री में रहने की कोशिश करें, कभी हीट स्ट्रोक के बीच 45 डिग्री तापमान में काम करें, तो आप सेना के श्रम और बलिदान को समझ पाएंगे।
रील लाइफ और रियल लाइफ में फर्क होता है कि आर्मी कोई सिनेमा नहीं है जो मुंह उठाकर कुछ भी कह दिया। ऋचा जी को सेना का सम्मान करना सीखना चाहिए।


