हर घटना की दर्ज हो एफआईआर : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बस्ती मंडल की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए गरीबों को न्याय दिलाने तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.....

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती मंडल की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए गरीबों को न्याय दिलाने तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस जनता से मित्रवत व्यवहार करे और हर घटना की एफआईआर दर्ज करे। पुलिस टीम भावना से काम करे। जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में फायर सेंटर स्थापित करने में अपने निधि से सहयोग करें। थाना एवं तहसील दिवस को संपूर्ण समाधान दिवस के रूप में आयोजित किया जाए। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा, पुलिस का कार्य अपराध को नियंत्रण करना है, जिन पुलिस कर्मियों के आपराधिक व असामाजिक तत्वों से संबंध हैं, उन्हें चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।
लगातार सक्रिय बना रहे एंटी रोमियो दस्ता
विपक्ष की आलोचना के निशाने पर आए एंटी रोमियो दस्ते को और चुस्त बनाने की बात कहते हैं मुख्यमंत्री योगी ने कहा, इसका कार्य नियमित सक्रिय रहने वाला है। इसमें महिला पुलिस एवं पुलिस कर्मियों को स्थायी रूप से तैनात किया जाए। जिन स्थानों पर बालिकाओं एवं महिलाओं का आवागमन ज्यादा होता है, वहां पर सघन एवं सख्त कार्रवाई जारी रहे, मगर इसका दुरुपयोग न हो।
बिना बाधा के हो विद्युत आपूर्ति
योगी ने कहा कि सभी जनपद मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों को 20 घंटे, ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है। क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को बदलने का काम ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे में तथा शहरी क्षेत्र में 24 घंटे में किया जाए। गढ्ढामुक्त सड़कों का मरम्मत कार्य प्रत्येक दशा में 15 जून तक पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाकर कार्यालयों, थानों, जिला अस्पताल आदि में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


