भाजपा प्रत्याशी के पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पूर्व विधायक रालोम बोरंग ने दावा किया था कि जो पैसा बरामद किया गया है वह उनका है। चिश्तोपर पर्मे के वाहन से रविवार को एक करोड़ रुपये बरामद हुए थे जबकि 80 लाख रुपये अन्य वाहन से जब्त किये थे

ईटानगर। चुनाव आयोग के फ्लाईंग स्कवाड टीम( एफएसटी) ने अरूणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट में सियांग गेस्ट हाउस से 1.80 करोड़ रुपये की नकदी बरामदगी मामले में मेबो विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार दांगी पर्मे के बेटे और पूर्व विधायक रालोम बोरांग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कांति दरांग ने सोमवार को कहा,“ भाजपा के उम्मीदवार श्री पर्मे के पुत्र चिश्तोपर पर्मे और रालोम बोरंग के खिलाफ कल पासीघाट पुलिस स्टेशन में 1.80 करोड़ रुपये की बरामदगी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
पूर्व विधायक रालोम बोरंग ने दावा किया था कि जो पैसा बरामद किया गया है वह उनका है। चिश्तोपर पर्मे के वाहन से रविवार को एक करोड़ रुपये बरामद हुए थे जबकि 80 लाख रुपये अन्य वाहन से जब्त किये थे।
श्री दरांग ने कहा कि इस संबंध में भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


