मुख्यमंत्री से पहले पुल का उद्घाटन करने पर कांग्रेस नेता पर एफआईआर
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सीप नदी पर बने पुल का उद्घाटन पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा द्वारा किए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सीप नदी पर बने पुल का उद्घाटन पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा द्वारा किए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री वर्मा ने अपने कुछ साथियों के साथ बीते दिनों सीप नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया और तकनीकी स्वीकृति मिले बिना ही वाहनों को पुल पर से निकाल दिया। इस पर ब्रिज कॉपोर्रेशन की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर वर्मा सहित सात-आठ अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है ।
गोपालपुरा थाने के प्रभारी आर के व्यास ने बताया है कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वर्मा ने कोरोना संक्रमण के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों की अवहेलना की और ऐसे पुल पर से वाहनों को निकलवाया, जिसको अभी तक तकनीकी स्वीकृति नहीं मिली है।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री चौहान वर्चुअल तरीके से इस पुल का उद्घाटन करने वाले हैं, उससे पहले ही वर्मा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर फीटा काटकर उद्घाटन कर दिया।
पूर्व मंत्री वर्मा के इस कृत्य भाजपा हमलावर है। राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कमल नाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए सज्जन सिंह वर्मा उद्घाटन और लोकार्पण का फीता नहीं काट पाए थे, इसलिए तब की पीड़ा अब अलग-अलग रूपों में बाहर निकल रही है। कमलनाथ जी ने अगर अपने कार्यकाल में कोई बड़ा विकास कार्य किया हो तो बताएं उनका आभार व्यक्त करूंगा।


