हत्या के मामले में अनंत सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहार में पटना जिले के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह समेत छह लोगों पर हत्या के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पटना। बिहार में पटना जिले के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह समेत छह लोगों पर हत्या के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लेमुआबाद पंचायत की मुखिया निक्की देवी ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह समेत छह लोगों पर अपने पति रामजन्म यादव की हत्या के मामले में बाढ़ रेल थाने में यह प्राथमिकी दर्ज करायी है।
प्राथमिकी में कुख्यात रणबीर यादव को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। वहीं, विधायक अनंत सिंह पर हत्या कराये जाने की आशंका जताते हुए साजिश रचने की बात कही गयी है। इसके अलावा कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू यादव को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है। तीन अन्य अज्ञात को मामले में आरोपित किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने कहा है कि चार फरवरी 2018 को वह पटना-रांची पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से पति और देवर ललन कुमार के साथ पटना से अपने घर लेमुआबाद आ रही थी। अथमलगोला स्टेशन पर जब ट्रेन रूकी तो मेरे पति तंबाकू थूकने के लिए ट्रेन के दरवाजे पर गये तभी पूर्व से घात लगाये रणबीर यादव ने उन्हें गोली मार दी।


