आईपी क्लब में फायरिंग के 10 दिन बाद एफआईआर
रायपुर के मंदिर हसौद थाने की पुलिस दो अलग-अलग मामलों में गुरुवार को थ्प्त् दर्ज की है

रायपुर। रायपुर के मंदिर हसौद थाने की पुलिस दो अलग-अलग मामलों में गुरुवार को थ्प्त् दर्ज की है। दोनों ही मामले प्च् क्लब में हुए विवाद से जुड़े हैं। 7 नवंबर को हुई घटना के संबंध में शोएब ढेबर और इसके साथियों को आरोपी बनाया गया है। दूसरे मामले में 13 नवंबर की घटना के चलते पुराने बदमाश दिलीप मिश्रा के खिलाफ फायरिंग करने की वजह से केस दर्ज हुआ है। मंगलवार को रायपुर के सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो इस वीडियो में शोएब क्लब में कुछ युवकों के साथ मारपीट करता दिख रहा था। बताया गया कि घटना 7 नवंबर को आधी रात को हुई थी। क्लब में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में ढेबर के साथी आफताब क़ुरैशी,मोनु मुलवानी, टीनू भारद्वाज नाम के लडक़े शामिल थे। इन पर मारपीट और गालीगलौज करने का केस दर्ज हुआ है।
आम्र्स एक्ट के तहत दिलीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर की गई है। मिश्रा 13 नवंबर की रात क्लब में पहुंचा था। यहां कुछ दूसरे युवकों से इसका विवाद हुआ। इसके बाद मिश्रा ने अपने पास रखी पिस्टल से हवाई फायर किया था। मिश्रा पर हत्या के प्रयास और मारपीट के कई मुकदमे पहले भी दर्ज किए जा चुके हैं। इन दोनों घटनाओं के बाद मामलों को दबाने का भरपूर प्रयास किया गया। यही वजह रही कि घटना के अगले दिन कोई केस दर्ज नहीं हो पाया था। अब पुलिस जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने का दावा कर रही है।


