नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर लगेगा जुर्माना
दिल्ली की यातायात व्यवस्था पर हाल ही में आई रिपोर्ट को देखें तो हम पाते हैं
नई दिल्ली। दिल्ली की यातायात व्यवस्था पर हाल ही में आई रिपोर्ट को देखें तो हम पाते हैं कि दिल्ली में अब तक एक करोड़ वाहन रजिस्टर हो चुके हैं। आज पार्किंग दिल्ली की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। नो पार्किंग के बोर्ड तो दिल्ली के हर इलाके में लगे हैं मगर उस बोर्ड के सामने ही कई गाड़ियां पार्क की गई हैं। कई जगह तो स्थितियां ऐसी हैं कि आधी सड़क तक गाड़ियां पार्क कर दी गई हैं।
इस वजह से कई बार लंबा जाम लग जाता है। दिल्ली के व्यस्ततम इलाके के तौर पर चर्चित पहाड़गंज जैसी जगहों पर तो लोग आधी सड़क पार्किंग से ही घेर कर रखते हैं। ऐसे में यदि आप घर के बाहर गाड़ी खड़ी करते हैं तो संभल जाएं। बहुत जल्द घर के बाहर गाड़ी पार्क करने पर भी जुर्माना लगने लगेगा।
दिल्ली सरकार की नई ड्राफ्ट पॉलिसी में ऐसे प्रावधान बनाए गए हैं। जुर्माना लगाने का अधिकार नगर निगम यानी स्थानीय निकाय के पास होगा। नियम तोड़ने पर 2000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। फिलहाल एमवी एक्ट 1988 सेक्शन-127 के तहत पहली बार सार्वजनिक स्थल पर गाड़ी खड़ी करने पर 100 रुपये जुर्माना।


