Top
Begin typing your search above and press return to search.

वित्तीय साक्षरता से भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक:  राम नाईक

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि देश में वित्तीय साक्षरता से जहां एक ओर बैंकिग प्रणाली पर विश्वास बढ़ेगा तो वहीं भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी

वित्तीय साक्षरता से भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक:  राम नाईक
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि देश में वित्तीय साक्षरता से जहां एक ओर बैंकिग प्रणाली पर विश्वास बढ़ेगा तो वहीं भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी।

नाईक ने शनिवार को यहां मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं अवोक इण्डिया फाउण्डेशन द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन में ‘वित्तीय साक्षरता द्वारा वित्तीय समावेश’ विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि विकास के लिए एक रूपये का केवल 15 पैसा ही लाभार्थियों तक पहुंचता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना लागू करके देश की जनता को बैंकों में खाता खोलने के लिए प्रेरित किया। सुरक्षा एवं देश के विकास दृष्टि से भी लोगों का पैसा घरों में नहीं बल्की बैंकाें में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता का होना आवश्यक है। इससे लोगों में बैंकिग प्रणाली पर विश्वास बढ़ेगा और भ्रष्टाचार भी रोक लगेगी।

नाईक ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी के उपयोग से वित्तीय साक्षरता को बढ़ाया जा सकता है। देश में वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूकता से विकास कार्य को नये आयाम मिलेंगे। देश के युवा स्वयं में कुछ नया सीखने की जिज्ञासा जगायें। नया ज्ञान प्राप्त करते रहें क्योंकि सीखने वाला ही आगे बढ़ता है।

देश की आजादी के समय देश में खाद्यान की कमी थी और हम विदशों से अनाज आयात करते थे। आज परिस्थितियां बदली हैं, सीमित कृषि योग्य भूमि होने के बावजूद भी अनाज के मामले में हम आत्मनिर्भर हुए हैं और निर्यात की स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा कि युवा विचार करें कि विश्व स्तर पर भारत की क्या स्थिति है और उसे कैसे आगे बढ़ाने में योगदान किया जा सकता है।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुये लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के संरक्षक एवं पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश आलोक रंजन ने कहा कि पिछड़ेपन को दूर करने के लिए वित्तीय साक्षरता जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों में वित्तीय साक्षरता आयेगी तो सरकारी योजनाएं अत्यधिक सुचारू रूप से चल सकती हैं।

नाईक ने संजय गाँधी स्नातकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर को ‘एलएमए क्रिएटिविटी एण्ड इनोवेशन पुरस्कार-2018’ से रीटेक रबर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक किरण चोपडा को ‘एल0एम0ए0 लीडरशिप पुरस्कार-2018’ से पल्लवी फौजदार को ‘एल0एम0ए0 आउटस्टैंडिग विमेन अचिवर्स अवार्ड’ से तथा सुश्री ऊषा विश्वकर्मा को ‘एल0एम0ए0 युवा अचिवर्स पुरस्कार’ से सम्मानित किया।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के संरक्षक एवं पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश आलोक रंजन, के अलावा सिक्योरटी एक्सचेंज बोर्ड आॅफ इण्डिया ‘सेबी’ के अधिशासी निदेशक नरेन्द्र पारख समेत कई अधकारी मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it