वित्तीय धोखाधड़ी पर माकपा से विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने मांगी सफाई
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने आज सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव कोडियारी बालाकृष्णन के पुत्र विनय कोडियारी की ओर से की गयी कथित वित्तीय धोखाधड़ी के

तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने आज सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव कोडियारी बालाकृष्णन के पुत्र विनय कोडियारी की ओर से की गयी कथित वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में सफाई मांगी।
चेन्निथला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के राज्य सचिव के बेटे पर दुबई की पर्यटन कंपनी से कथित तौर पर दो किश्तों में 13 करोड़ रुपये लेने का आरोप है।
इस संबंध में कंपनी ने माकपा पोलित ब्यूरो को दी शिकायत में कहा है कि कंपनी उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से संपर्क करेगी और धोखाधड़ी के मामले में विनय कोडियारी को पेश करेगी।
कंपनी ने हालांकि भुगतान की गयी राशि वापस नहीं लौटाने पर मध्यस्थों के माध्यम से माकपा नेता से संपर्क किया था। इस बीच, राज्य के ऊर्जा मंत्री एम एम मणि ने कहा कि पार्टी नेतृत्व राज्य सचिव के बेटे के खिलाफ लेगे आरोपों का जवाब देगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन ने कहा कि वह इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के लिए केन्द्र सरकार को लिखेंगे।
भाजपा प्रदेश महासचिव के. सुरेन्द्रन ने श्री कोडियेरी बालाकृष्णन से इस्तीफे की मांग की है और इस संबंध में माकपा से आंतरिक जांच कराने को भी कहा है।


