शौचालय निर्माण में रूचि नहीं रखने वाले सरपंच सचिव के वित्तीय प्रभार वापस लिए जाएंगे
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी संजीव कुमार झा ने जनपद पंचायत ओडगी के सामुदायिक केन्द्र में ओडीएफ के संबंध में आयोजित
सूरजपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी संजीव कुमार झा ने जनपद पंचायत ओडगी के सामुदायिक केन्द्र में ओडीएफ के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत ओडगी में निर्मित शौचालय की स्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण वर्तमान सचिव प्रमोद सिंह को सख्त निर्देश दिया गया की ओडीएफ हेतु ग्राम पंचायत की शेष शौचालय को 30 जून तक निर्माण पूर्ण कराये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि गुणवत्ताहीन शौचालय निर्माण कराये जाने व लम्बे समय से ग्राम पंचायत में बिना बताये अनुपस्थित रहने के कारण सचिव पारस एवं ग्राम पंचायत इनजानी की सरपंच श्रीमती कौशल्या देवी को कारण बताओ नोटिस जारी करने जनपद सीईओ को निेर्देशित किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि शौचालय निर्माण मे उत्कष्ट कार्य किये जाने पर 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जायेगा। एसडीएम भैयाथान रवि सिंह को निर्देशित करते हुए कहा है कि समीक्षा बैठक में संरपंच सचिव द्वारा अनुपस्थित पाये जाने एवं ओडीएफ मे रूची नही लेने पर वित्तीय प्रभार वापस लिया जाये।
बैठक में उपस्थित जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस मरकाम, एसडीओ आरईएस, तकनीकी सहायक, मनरेगा पीओ सरपंच सचिव सहित उपस्थित थे।


