पीएम गरीब कल्याण के तहत 42 करोड़ लोगों को 53248 करोड़ की वित्तीय मदद
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक 42 करोड़ लोगों को 53248 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद की गयी

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक 42 करोड़ लोगों को 53248 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद की गयी है।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुरू किये गये लॉकडाउन से प्रभावित महिला, गरीब वरिष्ठ नागरिकों और किसानों की वित्तीय मदद के लिए शुरू की गयी 1.70 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की गयी थी।
पीएम किसान योजना के तहत अब तक 8.19 करोड़ किसानों को 16394 करोड़ रुपये की पहली किश्त दी गयी है। 20.05 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10029 करोड़ रुपये की पहली किश्त और 20.62 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10315 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त दी जा चुकी है। 2.81 करोड़ गरीब विरष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को दो किश्तों में 2814.5 करोड़ रुपये की मदद दी गयी है। भवन एवं निर्माण क्षेत्र में कार्यरत 2.3 करोड़ श्रमिकों को 4312.82 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी गयी है।
अप्रैल के लिए 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने 101 लाख टन अनाजों का उठाव किया है।


