वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची, 11 बजे पेश करेंगी बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई यानी आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी। इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है

नई दिल्ली।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई यानी आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी। इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा कय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे अपना बजट भाषण शुरू करेंगी। बतौर वित्त मंत्री यह उनका लगातार सातवां बजट होगा। इसके साथ ही वह सीडी देशमुख के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बन जाएंगी।
सूत्रों के अनुसार, बजट 2024 से पहले सोमवार को एनडीए ने एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सदन के प्रबंधन और विपक्ष का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा की गई। सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि बजट पेश किए जाने के बाद, सभी सहयोगी दलों के साथ बजट के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को साझा किया जाएगा ताकि सभी एकमत हों।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट से पहले निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं दीं।
किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा, ''वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल के लिए बजट पेश करना भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। शानदार बजट के लिए निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं।”
Finance Minister Srimati Nirmala Sitharaman Ji is all set to present the Union Budget today at 11 am in Lok Sabha. A historic moment for India to present the budget for a record 3rd term of Hon'ble PM @narendramodi Ji’s govt. Best wishes to @nsitharaman Ji for a great Budget! pic.twitter.com/njWQho6OcA
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह करीब 11 बजे लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। लोकसभा में बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले सोमवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया था। आर्थिक सर्वेक्षण पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसकी प्रशंसा की थी। पीएम ने कहा कि इसने हमारी अर्थव्यवस्था की मौजूदा ताकत को रेखांकित किया है और सरकार द्वारा लाए गए विभिन्न सुधारों के परिणामों को भी दर्शाता है।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब सदन में 30 जुलाई को दे सकती हैं। रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और फूड प्रोसेसिंग जैसे बड़े मंत्रालयों की डिमांड और ग्रांट पर चर्चा के लिए 5-5 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।


