संसद पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली, थोड़ी देर में पेश करेंगे बजट
आज देशभर की नजरें वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हैं। तमाम जनता और उद्योग जगत आज 11 बजे का इंतजार कर रहा

नई दिल्ली। आज देशभर की नजरें वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हैं। तमाम जनता और उद्योग जगत आज 11 बजे का इंतजार कर रहा है। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद पहुंच चुके हैं और उन्होनें राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात करी। 11 बजे से वित्त मंत्री अपना भाषण शुरु करेंगे और 2018 का बजट पेश करेंगे।
Delhi: Finance Minister Arun Jaitley arrives at the Parliament #UnionBudget2018 pic.twitter.com/4TrV0rynvP
— ANI (@ANI) February 1, 2018
Delhi: Finance Minister Arun Jaitley arrives at the Parliament #UnionBudget2018 pic.twitter.com/VhTlrr71UC
— ANI (@ANI) February 1, 2018
Delhi: Finance Minister Arun Jaitley met President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget 2018-19 in the Parliament. pic.twitter.com/7aaRpXhVPy
— ANI (@ANI) February 1, 2018
मोदी सरकार अपने आखिरी पूर्णकालिक बजट को ससंद में आज पेश करने वाली है।
यह बजट जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरेगा यह वित्त मंत्री जेटली के बजट भाषण से पता चलेगा। देश के सर्विस क्लास, युवा, किसान और इंडस्ट्री की उम्मीदों को गुरुवार को पेश होने वाले बजट में पूरा करना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी और वहीं रियल एस्टेट की भी वित्तमंत्री के बजट के पिटारे से नई घोषणाओं की उम्मीद है।
आपको बता दें कि यह बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है, जब आने वाले महीनों में आठ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इनमें से तीन प्रमुख राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं। अब अगले साल आम चुनाव भी होने हैं जिसको ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार जनता को लुभाने का पूरा प्रयास करेंगी।
सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर बजट में नई ग्रामीण योजनाएं आ सकती हैं, तो मनरेगा, ग्रामीण आवास, सिंचाई परियोजनाओं व फसल बीमा जैसे मौजूदा कार्यक्रमों के लिए आवंटन में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है।


