फायनंस कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर तीन लाख की लूट
बिहार मे समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गाँव के निकट अपराधियों ने फायनांस कम्पनी के एक कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया और तीन लाख रूपये लूट लिये।

समस्तीपुर। बिहार मे समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गाँव के निकट अपराधियों ने फायनांस कम्पनी के एक कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया और तीन लाख रूपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव निवासी रमेश ठाकुर कल रात उजियारपुर में अपने ग्राहकों से तीन लाख रूपये वसूल कर मोटरसाइकिल से समस्तीपुर की ओर जा रहे थे तभी बलभद्रपुर गांव के निकट चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें कब्जे में ले लिया और लूट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने रमेश ठाकुर को गोली मारकर घायल कर दिया और तीन लाख रूपये लूटकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायल को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।


