आखिरकार पानी टंकी के निर्माण पर प्रशासन ने लगाई रोक
तहसील डभरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कबारीपाली में आरकेएम पावरजेन उच्चपिंडा द्वारा सीआरसी मद से पानी टंकी का निर्माण कबारीपाली में कराया जा रहा था

डभरा। तहसील डभरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कबारीपाली में आरकेएम पावरजेन उच्चपिंडा द्वारा सीआरसी मद से पानी टंकी का निर्माण कबारीपाली में कराया जा रहा था जिसका विरोध ग्राम कबारीपाली के खड़िया आदिवासी समाज द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था, परन्तु ग्राम पंचायत कबारीपाली के सरपंच नवल पटेल जबरन खड़िया समाज के श्मशान मटखनवा में पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा था।
जिसके विरोध में समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके चौथे दिन आखिरकार प्रशासन ने टंकी निर्माण पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। जिसकी कॉपी धरना स्थल पर देते हुये धरना समाप्त करवाया गया।
खड़िया समाज के पुरूषोतम सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूषों ने लिखित आवेदन एसडीएम. डभरा एवं तहसीलदार को दिया था।
इसके बाद भी सरपंच द्वारा मनमानी ढंग से पानी टंकी का निर्माण चालू रखा गया वहीं खड़िया आदिवासी समाज द्वारा अपने पूरखों के श्मशान मटखनवा को बचाने के लिए 8 जून से तहसील आफिस के सामने धरना प्रदर्शन पर बैंठे हुए थे।
4 दिनों तक लगातार धरना प्रदर्शन के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा धरना स्थल पर पहुंच कर खड़िया आदिवासी समाज को न्यायालय तहसीलदार डभरा के 11 जून को आदेश पारित कर पानी टंकी निर्माण पर रोक लगाई गई है इसका आदेश कापी तहसीलदार डभरा नीलम टोप्पो एवं एसडीएम अनुपम तिवारी धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर खड़िया आदिवासी समाज के प्रदर्शनकारियों को स्थगन आदेश की प्रति दी गई वही आदेश की प्रति मिलते ही खड़िया समाज के लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया। समाज के लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया।


