Top
Begin typing your search above and press return to search.

फिल्म ‘साहो’ में प्रभास की एक्टिंग के कायल हुए फैन्स

फिल्म बाहुबली से सभी के दिलों पर छाने वाले साउथ के सुपरस्टार प्रभास और अपनी अदायगी से लोगों को दीवाना बनाने वाली श्रद्धा कपूर की मचअवेटेड फिल्म साहो का ट्रेलर देखने के बाद लोगों को फिल्म का बेसब्री

फिल्म ‘साहो’ में प्रभास की एक्टिंग के कायल हुए फैन्स
X

फिल्म रिव्यु

बाहुबली एक माइलस्टोन फिल्म बन गयी है उसके किरदार आज भी लोगों के दिमाग में घर किये हुए है। बाहुबली काफी सालों तक याद रखी जाने वाली फिल्म है और उसका मुख्य किरदार बाहुबली यानि प्रभास साउथ के सुपरस्टार है जिनकी अभी तक शायद ही कोई फिल्म होगी जो हिट न रही हो। अभी तक प्रभास साउथ की फिल्मों में राज कर रहे थे लेकिन बाहुबली के बाद वो हिंदी दर्शकों के भी पसंदीदा हो गए है यही कारण है की उनकी हिंदी में बनी पहली फिल्म 'साहो' को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पर टूट पड़े और पहले ही दिन कई सिनेमाघर पर हाउसफुल का बोर्ड नज़र आया। साहो के लिए कहा जा रहा है की यह अबतक की सबसे महंगी फिल्म है जिसके सिर्फ क्लाइमेक्स में ही करोड़ो रुपया लग गया है। निर्देशक सुजीथ ने फिल्म में कलाकारों की एक अच्छी खासी भीड़ लगा दी है जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मुरली शर्मा, टीनू आनंद, अरुण विजय, एवलिन शर्मा और ज़बरदस्त किरदार में नज़र आते है नील नितिन मुकेश।

कहानी - वैसे तो हम इस फिल्म को एक लाइन में कह सकते है कि एक चाबी कहाँ है। फिल्म शुरू होती है मुंबई से और अंत तक जाते जाते दुबई, आबुधाबी, रोमानिया और यहाँ तक की यूरोप के कई शहरो में पहुँचती है। मुंबई में एक बहुत बड़ी डकैती होती है लगभग दो हज़ार करोड़ की, यहाँ पुलिस यह पता लगाने में असमर्थ है की चोरी की किसने है इसीलिए क्राइम ब्रांच अपने सबसे होनहार ऑफिसर को इस काम में लगाता है जिसका नाम है अमृता नायर यानि श्रद्धा कपूर, जो जल्दी से जल्दी गुनाहगारो को पकड़ना चाहती है वही एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर यानि प्रभास को नियुक्त किया जाता है इस चोरी की तेह तक जाने के लिए। जहाँ उन्हें पता चलता है की इस पैसे के पीछे पुलिस ही नहीं कई गैंगस्टर भी है जो ब्लैक बॉक्स की चाबी की खोज में है जो इस डकैती का खुलासा करेगा। इस बॉक्स के चक्कर में पुलिस अपराधी गैंगस्टर और न जाने कौन - कौन शहरों शहरों घूम रहे है।

निर्देशन - निर्देशक सुजीथ ने फिल्म को एक्शन ड्रामा बनाने की पूरी कोशिश की है जिसकी अवधि लगभग तीन घंटे है जो दर्शकों को बांधे रखने के लिए काफी लम्बा समय है, फिल्म को छोटा भी किया जा सकता था। सुजीथ की भी यह पहली हिंदी फिल्म है। निर्देशक ने प्रभास के किरदार को दिखाने के लिए कई शेड लिए है जैसे एक्शन, ग्राफ़िक्स, रोमांस और कॉमेडी।

एक्टिंग - श्रद्धा कपूर आजकल की जानी मानी स्टार है लेकिन एक्टिंग के मामले में कई जगह कमज़ोर नज़र आती है जिस स्ट्रांग किरदार को दिखाने की इस फिल्म में ज़रूरत थी उसमें वो फिट नहीं बैठती है लेकिन गानो में वो काफी खूबसूरत नज़र आती है खासकर साइको सैंया में। वहीँ प्रभास के कंधे पर ही पूरी फिल्म है जिसके फाइट सीन देखकर ही सबके दांतो तले ऊँगली दब जाती है और इसके क्लाइमेक्स का तो कहना ही क्या, दर्शक सोचते रह जाएंगे की यह कैसे हो रहा है। प्रभास अपने पुरे रंग में नज़र आते है और कहीं पर भी उनकी एक्टिंग बोरियत पैदा नहीं करती। वहीँ जैकी श्रॉफ और मंदिरा बेदी अपनी छाप छोड़ते है तो चंकी पांडे यह सोचने पर मजबूर कर देते है कि जब यह जवान थे तो इतनी बेहतरीन अदाकारी क्यों नहीं कर पाए। बाकि सभी कलाकार अपने किरदार में फिट बैठते है।

गीत संगीत - फिल्म का संगीत इन दिनों जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है खासकर साइको सैंया और एन्नी सोनी लोगों की ज़बान पर चढ़ चुका है और उसको फिल्माया भी बहुत ख़ूबसूरती से गया है। फिल्म में कई संगीतकार है जैसे शंकर एहसान लॉय की तिगड़ी, बादशाह और तनिष्क बागची।

कुल मिलाकर यह सप्ताह दर्शकों के लिए अच्छा जाने वाला है अभी तक हम हॉलीवुड की फिल्मों के एक्शन सीन पर ही तालियां और सीटियां मारते थे लेकिन इस फिल्म के कई सीन आपको यह सब करने पर मजबूर कर देंगे। एक्शन फिल्म पसंद करने वालो के लिए यह एक बहुत बढ़िया पैकेज है।

फिल्म समीक्षक

सुनील पाराशर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it