Top
Begin typing your search above and press return to search.

फिल्म रिव्यु - सब कुशल मंगल 

सबसे पहले बात करते है 'सब कुशल मंगल' की जिसमें अक्षय खन्ना काफी समय बाद  नज़र आये है वो भी एक अजीब से किरदार में। फिल्म एक छोटे से कस्बे करनाल गंज के नेता जोकि एक गुंडे के बराबर है

फिल्म रिव्यु - सब कुशल मंगल 
X

जबसे फिल्में शुरू हुई है तबसे कुछ एक साल को छोड़कऱ नए साल के पहले सप्ताह में ज्यादातर फिल्मे फ्लॉप ही साबित होती है जिसका कारण यह हो सकता है की लोग तीन घंटे सिनेमाघर में बैठने से ज्यादा फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना और घूमना ज्यादा पसंद करते है इसीलिए कुछ सालो से बड़े निर्देशक नए साल के पहले सप्ताह में फिल्म रिलीज़ करने में कतराते है इसीलिए कई छोटे बजट की फिल्में जिनको सही टाइम नहीं मिल पाता वो अपनी फिल्में इस सप्ताह रिलीज़ करके बस खानापूर्ति कर लेते है, निर्देशक करण विश्वनाथ कश्यप की 'सब कुशल मंगल' जिसमे अक्षय खन्ना, प्रियांक शर्मा, रीवा किशन, सतीश कौशिक और सुप्रिया पाठक है इसी के साथ निर्देशक स्नेहा तौरानी की 'भंगड़ा पा ले' रिलीज़ हुई जिसमें सनी कौशल, रुकसार ढिल्लों और श्रिया पिलगाओंकर जैसे कलाकार है, फिल्म की कहानी है जग्गी और सिम्मी की दोनों ही अपने-अपने कॉलेजों के लिए अमृतसर की सबसे बड़ी इंटर कॉलेज भांगड़ा प्रतियोगिता जीतने के सपने को पूरा करने में लगे है और उनका मक़सद है लंदन में होने वाले भंगड़ा प्रतियोगिता में पहुंचना। इन्हीं के साथ कई हॉलीवुड फिल्में निर्देशक एंड्रिया डी स्टेफनो की 'द इनफॉर्मर' जिसमें जॉएल किन्नेमन, एना डी आर्मस, रोसमंड पाइक, क्लीव ओवेन और कॉमन है, निर्देशक जे रोच की 'बोम्बशैल' जिसमें चार्लीज़ थेरॉन, निकोल किडमैन, मार्गोट रोब्बी और जॉन लिथगो है साथ ही निर्देशक निकोलस पेसे की 'द ग्रज' रिलीज़ हुई , जिसमें एंड्रिया राइजबोरफ़, डेमैन बिचिर, जॉन चो, बेट्टी गिलपिन, लिन शये और फ्रंकी फैसन जैसे कलाकार है।

फिल्म रिव्यु - सब कुशल मंगल

सबसे पहले बात करते है 'सब कुशल मंगल' की जिसमें अक्षय खन्ना काफी समय बाद नज़र आये है वो भी एक अजीब से किरदार में। फिल्म एक छोटे से कस्बे करनाल गंज के नेता जोकि एक गुंडे के बराबर है और जिसकी धाक पुरे मोहल्ले में चलती है जिसका नाम है बाबा भंडारी यानि अक्षय खन्ना से शुरू होती है जिसमें उसकी बड़ी बड़ी मुछे है और बड़े बड़े बाल है इसमें वो इम्प्रेसिव कम डरावने ज्यादा दिख रहे है जिनका एक ही काम है लड़का लड़की वो जबरदस्ती पकड़कर शादी करा देना जिसमें कई गरीब घर की लड़कियां भी होती है, इसी चक्कर में एक दिन वो एक टीवी जर्नलिस्ट को उठा लाता है और उसकी बातों और उसकी अदा से वो खुद ही इम्प्रेस हो जाता है और उससे प्यार करने लगता है इसी के साथ साथ एक कहानी और चलती है

न्यू कमर्स प्रियांक शर्मा और रीवा किशन की। प्रियांक अपने लुक और कॉन्फिडेंस की वजह से अच्छे लगे है और उन्होंने इस फिल्म में एक टॉक शो टीवी होस्ट की भूमिका निभाई है, जिसमें उनका शो चलता है 'मुसीबत ओढ़ ली मैंने' और इसमें वो गलत काम करने वालों का पर्दाफाश करता है, फिल्म में रीवा और प्रियांक की केमिस्ट्री नज़र नहीं आती। फिल्म में सतीश कौशिक, सुप्रिया पाठक और राकेश बेदी जैसे कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया है लेकिन अक्षय खन्ना इतने इम्प्रेस नहीं कर पाते। फिल्म को रोमांटिक कॉमेडी बनाने की कोशिश की गयी है लेकिन फिल्म अपने सब्जेक्ट से भटक जाती है। जहाँ तक संगीत की बात है कोई भी गीत ज़बान पर नहीं टिक पाता जबकि गानों की लोकेशन बेहतर है।

फिल्म समीक्षक

सुनील पाराशर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it