फिल्म रिव्यु - पति, पत्नी और वो
1978 में आयी फिल्म 'पति पत्नी और वो' की रीमेक फिल्म है

कलाकार - कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, अपारशक्ति खुराना।
'ठन्डे ठन्डे पानी से नहाना चाहिए, गाना आये या न आये गाना चाहिए' यह गीत है 1978 में आयी फिल्म 'पति पत्नी और वो' का जिसमें संजीव कुमार और विद्या सिन्हा थे, और यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों दिमाग में है जहाँ संजीव कुमार ने एक पति के साथ साथ रोमांटिक प्रेमी की भी भूमिका निभाई थी, उसी का रीमेक निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ ने कार्तिक आर्यन, भूमि और अनन्या को लेकर बनाया है, यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। मुदस्सर इससे पहले 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' जैसी कॉमेडी फिल्मो का निर्माण करके दर्शकों के पसंदीदा निर्देशक बन चुके है, इनकी फिल्मों की सबसे अच्छी बात इनके फनी डायलॉग होते है जो दर्शकों को पसंद आते है। वही कार्तिक आर्यन अपनी क्यूटनेस और अदाकारी के बल पर युवा दिलों की धड़कन बने हुए है। फिल्म की कहानी शुरू होती है अभिनव त्यागी यानि चिंटू यानि कार्तिक आर्यन से जो कानपुर में सरकारी कर्मचारी है और उनका दोस्त कई फहीम रिज़वी यानि अपारशक्ति खुराना जो देखने में सीधे साधे है लेकिन उनकी नज़र खूबसूरत लड़कियों पर लगी रहती है। चिंटू के माता पिता उसकी शादी के लिए लड़कियां देख रहे है इसी बीच वेदिका यानि भूमि पेडनेकर को देखने जाते है जिसे देखकर चिंटू पहली नज़र में ही प्यार करने लग जाता है और उससे शादी करने के लिए पागल हो जाता है, वेदिका जोकि एक स्कूल टीचर है और वो अपने स्टूडेंट के बीच में अपने ग्लैमर लुक के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती है। इसी बीच चिंटू की मुलाकात तपस्या यानि अनन्या पांडे से होती है जो उसकी शादी की बाद की लाइफ में एक मसाला बनकर आती है, चिंटू तपस्या से बात करने के लिए मौके की तलाश में लगा रहता है और उसके लिए भी पागल सा हो जाता है। तपस्या कानपुर में बुटीक की जगह तलाश रही है जिसमें चिंटू उसकी मदद करता है, तपस्या को पता है की चिंटू शादीशुदा है। यहीं से शुरू होती है चिंटू की एक नयी कहानी और अपनी पत्नी के बारे में एक नयी कहानी जो तपस्या को सुनाई जाती है इन सब में उसका साथ देता है फहीम, यह दोनों ही मिलकर एक अजीब से माहोल बना देते है जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देगा। सबसे खास चीज़ कार्तिक का खुद से ही सवाल करना और खुद ही जवाब देना दर्शकों को पसंद आएगा। फिल्म में चारों की अदाकारी बेहतरीन है खासकर भूमि की जिसने अपनी हर फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है और अनन्या पांडे की यह दूसरी फिल्म है जिसमे वो काफी कॉंफिडेंट लगी है। कार्तिक का चार्मिंग और इनोसेंट लुक दर्शकों को अच्छा लगेगा। यह फिल्म पुरानी फिल्म से कहीं पर भी उन्नीस नज़र नहीं आती। कुल मिलाकर इस सप्ताह दर्शकों के लिए दोनों ही फिल्में देखने लायक है एक हिस्टोरिकल और एक आम ज़िन्दगी की कहानी।
इसी के साथ निर्देशक धुरुव सचदेवा की फिल्म 'ए गिफ्ट ऑफ़ लव - सिफर' भी रिलीज़ हुई जिसमें सुधा चंद्रन, अनंग देसाई, कनिका कपूर और वरुण नरूला जैसे कलाकार है। लेकिन इस फिल्म की कोई पब्लिसिटी नहीं की गयी जिसकी वजह से लोगों को पता भी नहीं है की इस नाम की कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है।
फिल्म समीक्षक
सुनील पाराशर


