फिल्म रिव्यु - 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल'
निर्देशक जेक कासडन इस बार फिर भरपूर एक्शन, एडवेंचर और कॉमेडी के साथ जुमांजी की सपनो की दुनियां में ले जाने को तैयार है जिसमें रहस्य, रोमांच तो

निर्देशक जेक कासडन इस बार फिर भरपूर एक्शन, एडवेंचर और कॉमेडी के साथ जुमांजी की सपनो की दुनियां में ले जाने को तैयार है जिसमें रहस्य, रोमांच तो है ही, साथ ही है एक ऐसी दुनियां जिसके बारे में हम सोच सकते है लेकिन जा नहीं सकते। पिछले पार्ट की तरह कहानी को वहीँ रोकते हुए स्पेंसर, फ्रिज, मार्था और बेथनी अपनी असली ज़िन्दगी में लौट आये है और उन्होंने सोच लिया है की उन्हें अब उस दुनियां में वापिस नहीं जाना है लेकिन स्पेंसर की क्यूरिसिटी एक बार फिर उनको जुमांजी ले जाती है जहाँ पहुंचकर उनका किरदार बदल जाता है। जैसे स्पेंसर के बजाए उसके दादा एडी इस बार डॉक्टर ब्रेवस्टोन बन जाते है, तो फ्रिज के बजाए एडी के दोस्त माइलो को मूज का किरदार मिलता है, मार्था इस बार राउंडहाउस है तो फ्रिज इस बार प्रोफेसर शेल्डन शैली बन जाता है और इसी घालमेल में ही एक्शन और एडवेंचर शुरू हो जाता है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा। फिल्म में कई रोमांचक दृश्य है जो दर्शकों में रोमांच पैदा करते है। अदाकारी की बात करे तो ड्वेन जॉनसन हमेशा से ही इस फिल्म की यूएसपी रहे है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के हस्बैंड निक जोन्स भी है जो काफी बढ़िया लगे है।
फिल्म समीक्षक
सुनील पाराशर


