Top
Begin typing your search above and press return to search.

फिल्म प्रमोशन का कोई मतलब नहीं होता : एक्टर नसीरुद्दीन शाह

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह का मानना है कि फिल्म का प्रचार करना निरर्थक है। दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ाने में यह कोई योगदान नहींं देता

फिल्म प्रमोशन का कोई मतलब नहीं होता : एक्टर नसीरुद्दीन शाह
X

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह का मानना है कि फिल्म का प्रचार करना निरर्थक है। दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ाने में यह कोई योगदान नहींं देता। एक्टर का स्ट्रीमिंग शो ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ गुरुवार को रिलीज हुआ।

एक्टर ने हाल ही में शो के अपने को-एक्टर्स विजय वर्मा, अरविंद स्वामी, पंकज कपूर और मनोज पाहवा और शो के निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ चर्चा की।

चर्चा के दौरान जब अनुभव ने उनसे पूछा कि उन्हें प्रमोशन क्यों पसंद नहीं है, तो नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "मुझे लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।"

शाह ने कहा कि दर्शक "पहचान लेते हैं" कि वे क्या देखना चाहते हैं। फिर उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी पीढ़ी दो साल से अधिक समय तक फिल्मों का इंतजार करती थी।

शाह ने बताया, मुझे याद है कि जब मैं स्कूल या कॉलेज में था, तो दिलीप कुमार की फिल्में दो साल के अंतराल में रिलीज होती थीं। लेकिन, हम पहले से ही योजना बनाते थे कि हम यह फिल्म देखने जा रहे हैं। कोई भी चीज मुझे इसे देखने से नहीं रोक सकती।

दर्शक तय करते हैं कि उन्हें क्या देखना है और हमारे यह कहने से कि ‘हमने इस फिल्म पर वाकई कड़ी मेहनत की है’ उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। आपने कड़ी मेहनत की है, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर यह आपका काम है, आप खुद की तारीफ क्यों कर रहे हैं?”

बता दें कि ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ दिसंबर 1999 में नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइंस के एयरबस ए 300, इंडियन एयरलाइंस के विमान 814 के हाईजैकिंग पर आधारित है। विमान काे हाईजैक कर लिया गया था और अफगानिस्तान के कंधार में उतरने से पहले इसे कई स्थानों पर लैंड कराया गया था। यह शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it