फिल्म जैक एंड दिल का ट्रेलर रिलीज
निर्देशक:सचिन पी. करांदे की हास्य फिल्म जैक एंड दिल का आज ट्रेलर रिलीज हो गया

नई दिल्ली । निर्देशक:सचिन पी. करांदे की हास्य फिल्म जैक एंड दिल का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है । इस फिल्म का ट्रेलर बहुक शानदार है ।जैक एंड दिल में कलाकार अरबाज़ ख़ान,सोनल चौहान,एवलिन शर्मा और अमित साध है।
फिल्म के ट्रेलर में अरबाज खान और सोनल चौहान पति पत्नी हैं। जहां अरबाज खान को शक है कि उनकी पत्नी सोनल चौहान का कहीं अफेयर चल रहा है। जिसे कन्फर्म करने के लिए अरबाज खान सोनल चौहान के पीछे एक जासूस (अमित साध) लगाता है। देखिए फिल्म का ट्रेलर।
Walia ji aur Mrs Walia ki 'not so perfect' marriage, aur ek bade kaam ka detective!#JackAndDilTrailer Out now https://t.co/SnLJPLuA3F
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) October 10, 2018
In cinemas on 2nd Nov@TheAmitSadh @sonalchauhan7 @evelyn_sharma @sachinpkarande @SagarSinagare @JackandDilFilm @therajdeeps
जैक एंड दिल अगले महीने 2 नवंबर 2018 को रिलीज होगी।


