चक्रवाती तूफान ‘यासा’ को लेकर फिजी ने घोषित किया आपातकाल
फिजी के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय ने गुरुवार को उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान ‘यासा’ के सुमुद्र तट से टकराने को लेकर प्राकृतिक आपदा की स्थिति घोषित की है

सुवा। फिजी के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय ने गुरुवार को उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान ‘यासा’ के सुमुद्र तट से टकराने को लेकर प्राकृतिक आपदा की स्थिति घोषित की है।
एजेंसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “फिजी में प्राकृतिक आपदा की स्थिति घोषित की गई है क्योंकि आज शाम तक वानुआ लेवु तट पर चक्रवाती तूफान यासा के टकराने की आशंका है।”
एजेंसी ने कहा कि यह निर्णय बुधवार से प्रभावी हुआ है और अगले 30 दिनों तक लागू रहेगा। जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने तटीय क्षेत्रों के लोगों को आसपास के शिविरों में स्थानांतरित करने की सलाह दी है। एजेंसी ने स्थानीय समय के अनुसार शाम चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक कर्फ्यू लागू किया है।
उन्होंने कहा कि अगर कर्फ्यू का उल्लंघन किया गया तो निवासियों को 2000 फिजी डॉलर यानी 980 अमेरिकी डॉलर का दंड भुगतना पड़ेगा या फिर 12 माह की सजा काटनी होगी।


