Top
Begin typing your search above and press return to search.

रास्ता रोककर मारपीट व लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार

संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से रास्ता रोककर लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई

रास्ता रोककर मारपीट व लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार
X

रायपुर। संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से रास्ता रोककर लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।

प्रार्थी रामसिंह लहरे पिता शंकरलाल लहरें उम्र 33 वर्ष साकिन ग्राम केना पाली थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24 नवंबर की रात अपने साढु सवाल सिह से मिलने बीएसयुपी कॉलोनी भाटा गांव रायपुर गया था उसके घर में ताला बंद होने से पैदल अवंती विहार वापस जाने के लिए वहां से निकला था तभी लगभग 11.00 बजे सुलभ शौचालय के पास छिरा पारा भाटा गांव के पास सडक़ किनारे खंबे की लाइट जल रही थी उसी समय तीन लडक़े मिलकर रास्ता रोककर हाथ पकड़े और शर्ट पैंट की जेब को टटोलने लगे मना करने पर तीनों ने हाथ मुक्का डंडा से मारपीट करते हुए शुलभ शौचालय के पास ले गए उनमें से एक लडक़े ने फुल पैंट के पीछे जेब में हाथ डालकर मेरे पास रखे 3000 निकाल लिया वह लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे थे तभी मेरा साला धनेश पटेल मोटरसाइकिल से आए और क्यों मार रहे हो सुनते वे तीनों लडक़े साला धनेश पटेल के साथ भी हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करने लगे और मोटरसाइकिल हीरो होंडा शाइन एक रेडमी कंपनी का मोबाइल छीन लिये तीनों धमकी देने लगे कि तुम लोगों को कट्टा गांजा पकड़ा कर फसा देंगे धमकी देकर भय में डालकर मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल कीमती 50000 एक रेडमी कंपनी का मोबाइल कीमती 5000 एवं नगदी 3000 कुल जुमला ?58000 को लूटने के पश्चात तीनों लडक़े भाग गए कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अज्ञात आरोपियों को पता चला कर पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों एक साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से लूट की गई मोटरसाइकिल कीमती 50,000 व नकदी रकम 1000 बरामद कर आरोपियों को दिनांक 26,11,2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it