खाने के बिल को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट, रेस्टोरेंट मालिक भी हुआ घायल
कर्नाटक में खाने के बिल को लेकर रेस्टोरेंट में जमकर लात घुसे चले। रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में मार पीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है।

कर्नाटक: कर्नाटक में खाने के बिल को लेकर रेस्टोरेंट में जमकर लात घुसे चले। रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में मार पीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। सीसीटीवी में कैद घटना में साफ़ दिख रहा है कि कुछ लोग रेस्टोरेंट में तोड़ फोड़ के साथ रेस्टारेंट मालिक को पीटते हुए दिखाई दे रहे है।
इस मामले में देवराज पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए दबीश दी जा रही है। किस वजह से ये बवाल खड़ा हुआ, खाने के बिल को लेकर क्या विवाद रहा, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है। सीसीटीवी में सिर्फ इतना दिख रहा है कि कुछ लोग रेस्टोरेंट में मारपीट कर रहे हैं और जमकर हंगामा किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रेस्टोरेंट के मालिक रसमाल के साथ मारपीट की है। हालाकिं रसमाल द्वारा घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां पर छोटे-छोटे विवादों को लेकर हिंसा शुरू कर दी जाती है. कर्नाटक में ही कई मौकों पर ऐसी घटनाएं देखने को मिल गई है।


