पचास हजार का इनामी गिरफ्तार
कविनगर पुलिस ने सोमवार तड़के रहीसपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी कुख्यात सुमित जाट को साथी के साथ दबोच लिया जबकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया
गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने सोमवार तड़के रहीसपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी कुख्यात सुमित जाट को साथी के साथ दबोच लिया जबकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इनके पास से तीस बोर की कार्बाइन, दो पिस्टल, एकनाली बंदूक, तमंचा, कार, 32 हजार रुपए व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश कुख्यात उधम सिंह व सुशील फौजी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। गिरोह की योजना गाजियाबाद कचहरी में पेशी के दौरान कुख्यात योगेश भदौड़ा की हत्या की थी। इसके चलते वह कचहरी के आसपास की रेकी व हमले की प्लानिंग तैयार करने आए थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या, जानलेवा हमले, फिरौती के डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
सुमित पर हाल ही में शासन द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था। सुमित ने 19 दिसम्बर को जैन मंदिर पुल के पास कारोबारी श्रेय बुद्धिराजा से हथियारों के बल पर 10 लाख की लूट भी की थी।
सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मेरठ के सरूरपुर निवासी सुमित जाट व हापुड़ के हाफिजपुर निवासी आशु चड्ढा उर्फ मोंटी हैं जबकि इनका साथी अजय उर्फ हैप्पी फरार हो गया। सुमित 50 हजार का इनामी है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुमित साथियों के साथ गाजियाबाद कचहरी में पेशी के दौरान योगेश भदौड़ा की हत्या की योजना बना रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने रविवार को हापुड़ समेत कई जिलों में दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आया।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी हेमंत राय व सेक्टर 23 चौकी प्रभारी पारस मलिक ने सोमवार तड़के 4.50 बजे सेक्टर नौ चौकी के सामने जांच शुरू की। इस दौरान सुबह करीब साढ़े पांच बजे तीनों बदमाश कार से वहां से गुजरे, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश बैरियर तोड़ते हुए यू-टर्न लेकर भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर दो राउंड फायर किए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और जवाबी फायर किए। कमला नेहरूनगर रोड पर रहीसपुर गांव के पास पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। इस पर बदमाश गाड़ी से उतरकर पुलिस पर कार्बाइन, पिस्टल से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागे।


