पचास लाख की रंगदारी मांगने वाले धरे
राष्ट्रीय राजमार्ग हसनपुर चौक के निकट स्थित महेंद्रा शोरूम पर गोली चलाकर पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में सीआईए पुलिस ने अदालत से रिमांड पर लिए गए आरोपियों से दो देशी कट्टा, कारतूस ......

चार आरोपी गिरफ्तार एक फरार
होडल। राष्ट्रीय राजमार्ग हसनपुर चौक के निकट स्थित महेंद्रा शोरूम पर गोली चलाकर पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में सीआईए पुलिस ने अदालत से रिमांड पर लिए गए आरोपियों से दो देशी कट्टा, कारतूस तथा युवती से लूटा गया एक मोबाईल बरामद किया है।
मामले में लिप्त फरार चौथे आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि होडल सीआईए पुलिस ने हसनपुर चौक के निकट महेंद्रा शोरूम पर गोली चलाकर पचास लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में सोनू, जितेंद्र व ओमप्रकाश उर्फ ओमी को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। सीआईए प्रभारी नानक चंद ने बताया कि पकडे बदमाशों से दो देशी कटटा,कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इनके अलावा बदमाशों ने 11 मई को कॉलेज से वापस लौट रही एक छात्रा से नानक डेरी रोड पर मोबाइल लूटने की वारदात का भी खुलासा किया है।


