Begin typing your search above and press return to search.
फीफा की नजर कतर की विश्व कप-2022 की तैयारियों पर
फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने सोमवार को कहा कि वह 2022 विश्व कप के मेजबान देश कतर को लेकर हो रही राजनयिक घटनाओं पर नजर बनाए हुए है

मास्को। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने सोमवार को कहा कि वह 2022 विश्व कप के मेजबान देश कतर को लेकर हो रही राजनयिक घटनाओं पर नजर बनाए हुए है। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, मिस्र, यमन, लीबिया और मालदीव ने कतर पर आतंकी संगठनों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए उसके साथ कूटनीतिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं। कुछ देशों ने कतर से वायु संपर्क तोड़ लिया है।
फीफा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "फीफा कतर में होने वाले 2022 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति के लगातार संपर्क में है।"
कतर ने 2010 में अपने यहां 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी हासिल की थी।
Next Story


