गोकुलपुरी इलाके में लगी भीषण आग से 60 झुग्गियां खाक, 7 लोगों की मौत, सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
राष्ट्रीय राजधानी के गोकलपुरी गांव में भीषण आग लगने से कम से कम 7 लोगों की जलकर मौत हो गई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के गोकलपुरी गांव में भीषण आग लगने से कम से कम 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। अधिकारी के अनुसार, उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी गांव के पिलर नंबर 12 के पास तड़के करीब 1.00 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 13 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, 'झोपड़ियों से 7 जले हुए शव बरामद किए गए हैं।'
उन्होंने कहा कि आग 60 से अधिक झोपड़ियों में फैल गई थी, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है और कहा है कि वे खुद घटनास्थल पर जाकर वहां पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
सुबह सुबह ये दुःखद समाचार सुनने को मिला। मैं स्वयं वहाँ जाकर पीड़ित लोगों से मिलूँगा। https://t.co/rcsN6yIse6


