तेज आवाज के साथ फटी धरती, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश में इटावा के महेवा विकास खंड के संतोषपुरा गांव में तेज आवाज के साथ लगभग 10 मीटर तक जमीन फटने से हड़कंप मच गया। प्रशासन इसके कारणों की खोज कर रहा है

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के महेवा विकास खंड के संतोषपुरा गांव में तेज आवाज के साथ लगभग 10 मीटर तक जमीन फटने से हड़कंप मच गया। प्रशासन इसके कारणों की खोज कर रहा है।
भर्थना के उपजिलाधिकारी हेम सिंह ने आज यहॉ बताया कि महेवा विकास खंड मे संतोषपुरा गांव में जमीन फटने की सूचना ग्रामीणों की ओर से मिली, जिस पर राजस्व विभाग की टीम गहनता से पड़ताल कर रही है।
अभी तक जांच रिर्पोट सामने नहीं आई है लेकिन प्रारंभिक तौर पर ऐसा माना जा रहा है कि जमीन के नीचे किसी तरह की कोई हलचल होने से यह घटना हुई है।
उन्होंने बताया कि संतोषपुरा निवासी सतीशचन्द्र शाक्य के खेत की जमीन में देर शाम एक हल्की सी दरार पड़ी देखी गई, लेकिन बरसात का मौसम नहीं होने के कारण इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह सात बजे जोरदार आवाज के साथ धमाका सुनाई दिया।
धमाके की आवाज सुनकर जब कुछ ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो लगभग दस मीटर लंबी एवं दस फीट चौड़ी गहराई तक जमीन में दरार पड़ी मिली।
जनता काॅलेज बकेबर के कृषि वैज्ञानिक डा0 अशोक पाण्डेय जमीन फटने को लेकर बताते हैं कि घटते जलस्तर और धरती की नमी सूखती जा रही है।
इससे जमीन में दरार पड़ सकती है। गौरतलब है कि जिले में करीब एक दशक पहले भी चंबल के सहसो समेत कई गांवों में जमीन फटने की घटनाएं हो चुकी हैं।


