कांग्रेस पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी ओर कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री एवं लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी के साथ जुड़े विवाद थमते नजर नहीं आ रहे है । ताजा मामला ग्वालियर के डबरा का है

भोपाल /डबरा। सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री एवं लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी के साथ जुड़े विवाद थमते नजर नहीं आ रहे है । ताजा मामला ग्वालियर के डबरा का है। , जहाँ कांग्रेस पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर इमरती देवी ओर कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के बीच तीखी बहस हो गई। इस बहस का एक वीडियो भी वायरल हो गया , जिसमें वे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल इमरती ने विधायक पर पार्षदों को बेचने का आरोप लगाया। इसके जवाब में विधायक राजे ने नाराज होते हुए कहा कि खरीद फरोख्त तुमने है , मैंने किसी को बेचा है तो नाम बताओ।
दरअसल डबरा के सहराई गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार रात किसी ने खंडित कर दिया था। जैसे ही यह खबर स्थानीय लोगों को पता चली तो वहां भीड़ जमा हो गई। भीम आर्मी के सदस्य भी वहां पहुंच गए। जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और दूसरे नेता भी पहुंच गए। लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी विधायक सुरेश राजे भीम आर्मी के नेता और कार्यकर्ता बौद्ध धर्म के अनुयाई मौके पर धरने पर बैठे हुए हैं इसी बीच दोनों में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बहस लंबी बढ़ गई।
ग्वालियर में नारेबाजी सुन खोया था आपा, दी गाली,
इमरती देवी का इसी माह सोशल मीडिया पर एक ओर वीडियो वायरल हुआ था । दरअसल इमरती ग्वालियर के पिछोर में जैसे ही वह कार उतरीं, उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। नारेबाजी शुरू होते ही इमरती देवी भड़क गईं और उसे हड़काना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा मुंह मत चलाओ, मार-मार के टाइट कर देंगे। इसके बाद उनके मुंब से गाली भी निकल जाती है। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद तहसीलदार को भी खूब हड़काया था।
कांग्रेस बोली –यह मन का नहीं धन का सौदा
इमरती देवी के इस विवाद पर कांग्रेस ने निशाना साधा । पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया समन्वयक एवं प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि श्रीमंत की समर्थक पूर्व मंत्री खुद स्वीकार रही है कि यह “ मन का नहीं , धन का सौदा था…” सौदेबाज़ी कर सरकार गिराने के कांग्रेस के आरोप पर लगा रही मुहर…


