Top
Begin typing your search above and press return to search.

अहमदाबाद से पटना, पटना से नडियाद तक चलेगी फेस्टिवल ट्रेन

अहमदाबाद से पटना और पटना से नडियाद तक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी।

अहमदाबाद से पटना, पटना से नडियाद तक चलेगी फेस्टिवल ट्रेन
X

अहमदाबाद: अहमदाबाद से पटना और पटना से नडियाद तक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी।
जनसंपर्क विभाग द्वारा यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से पटना तथा वापसी दिशा में पटना से नडियाद तक विशेष किराए पर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है: ट्रेन संख्‍या 09463 अहमदाबाद-पटना तथा ट्रेन ट्रेन संख्‍या 09464 पटना-नडियाद सुपरफास्ट स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्‍या 09463 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्‍पेशल मंगलवार 25 अक्टूबर को अहमदाबाद से 16.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे पटना पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09464 पटना-नडियाद सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 27 अक्टूबर को पटना से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.15 बजे नडियाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में छायापुरी, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज और पं दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।
ट्रेन संख्‍या 09463 की बुकिंग 24 अक्टूबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it