मजदूरों, वंचितों के पक्षधर थे फर्नांडीस : सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आस्कर फर्नांडीस के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि श्री फर्नांडीस श्रमिकों और वंचितों के मसीहा थे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आस्कर फर्नांडीस के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि श्री फर्नांडीस श्रमिकों और वंचितों के मसीहा थे।
श्रीमती गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा, “वयोबृद्ध सांसद फर्नांडीस दिल की गहराइयों से एक कांग्रेसी थे और वह हर स्तर पर संगठन को सुदृढ करने के लिए समर्पित थे।”
उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे संवेदनशील केंद्रीय मंत्री रहे, जिन्होंने श्रमिकों एवं वंचित वर्ग के लोगों के हितों को हमेशा सर्वोपरि माना। सार्वजनिक जीवन में उनकी सादगी, ईमानदारी, विनम्रता और उनका मिलनसार व्यक्तित्व सबके लिए प्रेरक है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री फर्नांडीस के निधन को देश तथा पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए बडी क्षति बताया। श्रीमती गांधी ने श्री फर्नांडीस के परिवार, उनके करीबी लोगों तथा समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


