Begin typing your search above and press return to search.
मादा स्वान को जहर देकर व पिल्लों को जलाकर मार डाला, ये है पूरा मामला
एक मादा स्वान ने कुछ पिल्लों को जन्म दिया था। किसी अज्ञात व्यक्ति को न जाने इनसे क्या दुश्मनी थी कि उसने इस घटना को अंजाम दिया

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है, जिसमें हाल ही में कुछ पिल्लों को जन्म देने वाली मादा स्वान को जहर देकर मार डाला साथ ही इसके तीनों पिल्लों को भी आग में जलाकर मार दिया। यह मामला राजधानी के पांच नंबर स्थित चिनार पार्क का है। एक मादा स्वान ने कुछ पिल्लों को जन्म दिया था।
किसी अज्ञात व्यक्ति को न जाने इनसे क्या दुश्मनी थी कि उसने इस घटना को अंजाम दिया। कुछ पशु प्रेमियों को क्षेत्र के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर किसी ने स्वान के बच्चों को जला दिया है। स्थानीय लोगों ने जब पशु प्रेमियों को इसकी जानकारी दी तो उनकी पड़ताल में पूरी घटना का खुलासा हुआ।
इसके बाद पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। पशु प्रेमीयों ने देखा यहां एक गड्ढे में स्वान के तीन बच्चे जली हुई अवस्था में पड़े थे। एक बच्चा इतनी बुरी तरह जल गया था कि उसके शरीर के अंदर की हड्डियां नजर आने लगी थी। अन्य दो बच्चे भी बुरी तरह झुलसे हुए थे। जब इन्हें बाहर निकाल कर देखा गया तो इनकी मौत हो चुकी थी।
पहले देखने पर ऐसा लगा कि किसी ने आग जलाई होगी और खेलते हुए यह बच्चे इसमें जल गए होंगे। लेकिन जब कुछ दूरी पर इनकी माँ स्वान भी मृत अवस्था में मिली तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। घटना को लेकर पशु प्रेमियों में खासा रोष है। और वे ऐसे क्रूर व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
Next Story


