महिला पत्रकार की संदिग्ध अवस्था में चौथी मंजिल से गिरकर मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज
शहर की सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष सोसायटी में रहने वाली महिला न्यूज पत्रकार राधिका कौशिक की शुक्रवार तड़के चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई

नोएडा। शहर की सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष सोसायटी में रहने वाली महिला न्यूज पत्रकार राधिका कौशिक की शुक्रवार तड़के चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना के समय महिला के फ्लैट में उनके साथ काम करने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार साथी मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में शुक्रवार शाम को मृतका के पिता ने कोतवाली सेक्टर-49 में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने उसके साथी पत्रकार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कमरे से मिली शराब की बोतल
पुलिस को मौके से शराब की बोतलें मिली हैं। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर-77 में अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी में एक न्यूज चैनल में काम करने वाली महिला पत्रकार राधिका कौशिक (27) किराए पर फ्लैट लेकर रह रही थीं। शुक्रवार तड़के राधिका की संदिग्ध अवस्था में चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतका उसके दोस्त ने एक साथ बैठकर शराब पी और किसी बात पर दोनों में बहस हो गई, जिसकी वजह से उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर


