पेड़ से गिरकर मादा भालू की मौत
पीपल के झाड़ से गिरकर मादा भालू की मौत हो गई है

राजनांदगांव । पीपल के झाड़ से गिरकर मादा भालू की मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार बुधवार की रात की बताई जा रही है। वन विभाग से प्राप्त समाचार में बताया गया है कि डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत राका से मुढ़पार जाने वाले मार्ग के किनारे एक बड़ा सा पीपल का पेड़ है जिस पर बड़े बड़े मधुमक्खियों के द्वारा मध के छत्ते लगाए गए हैं।
विभाग का मानना है कि मधुक्खी के छत्ते से मध खाने के लिए मादा भालू पेड़ पर चढ़ा होगा। इस दौरान बड़े मधुमक्खी के द्वारा भालू के ऊपर हमला कर दिया होगा, जिसके कारण मादा भालू पेड़ से निचे गिर गया होगा और गंभीर चोट गलने के कारण मादा भालू की मौत मौके पर ही हो गई।
घटना के दूसरे दिन मरे हुए भालू को देखे जाने पर ग्रामवासियों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर वन विभाग की अमला मौके पर पहुंचकर भालू की मृतक शरीर को ले जाकर पीएम करवाया गया है। डॉक्टर के द्वारा भालू की मौत पीपल के पेड़ से गिरकर मौत हो गई है।


