Top
Begin typing your search above and press return to search.

श्रवण यंत्र पाकर रामचरण का चेहरा खिला

प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के छठवें दिन दिन आज कटघोरा विकासखंड के ग्राम छिंदपुर में  समाधान शिविर का आयोजन किया गया

श्रवण यंत्र पाकर रामचरण का चेहरा खिला
X

कोरबा-कटघोरा। प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के छठवें दिन दिन आज कटघोरा विकासखंड के ग्राम छिंदपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। छिंदपुर कलस्टर के अंतर्गत शामिल 11 गांव के लोग शिविर में अपनी समस्याओं का निराकरण कराने पहुंचे थे।

यहां संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक, एसडीएम अभिषेक अग्रवाल, जनपद सीईओ आर.के.थवाईत, बीईओ टी.पी.उपाध्याय, तहसीलदार अमित बेग, जनपद उपाध्यक्ष रामकुमार कोर्राम, जनपद सदस्य प्रभा सिंह कंवर, सरपंच शकुंती बाई एवं जिला अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं को विभागीय अधिकारियों ने सुना।

शिविर के दौरान ग्राम केसला भिलाईबाजार का 70 वर्षीय रामायण रोहिदास पहुंचा और अपनी बात उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के समक्ष रखने की कोशिश कर रहा था किन्तु सफलता नहीं मिल रही थी। उसकी बात स्पष्ट रूप से न होने के कारण कलेक्टर ने उप संचालक समाज कल्याण रोजी मैथ्यू को तलब किया व वृद्ध रामचरण की बात समझने व समझाने के लिए कहा।

उप संचालक समाज कल्याण ने काफी कुछ समझने के बाद श्रवण यंत्र मंगा कर रामचरण के कान में लगवाया। श्रवण यंत्र लगते ही उसे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बात स्पष्ट सुनाई देने लगी और उसने अपनी बात भी रखी। इस तरह रामचरण के लिए यह शिविर काफी लाभकारी रहा व सुनने की वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण श्रवण यंत्र मिलने से हो गया। श्रवण यंत्र पाकर रामचरण का चेहरा खिल उठा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it