फैडरेशन की ब्लाक कार्यकारिणी गठित
प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, मनीष मिश्रा की उपस्थिति में राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने ब्लाक कार्यकारिणी डोंगरगढ़ की घोषणा की

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन का जिला स्तरीय बैठक एवं एवं दीपावली मिलन समारोह धर्म नगरी डोंगरगढ़ में आयोजित किया गया। पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, मनीष मिश्रा की उपस्थिति में राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने ब्लाक कार्यकारिणी डोंगरगढ़ की घोषणा की।
साहू ने बताया कि फैडरेशन के ब्लाक संयोजक ओम प्रकाश साहू (अंकुर), ब्लाक सह संयोजक लाला राम चंद्रवंशी, अध्यक्ष हीरालाल मौर्य, उपाध्यक्ष राजेश देवांगन एवं पुनीत राम साहू, सचिव चंद्रशेखर विजयवार, सहसचिव देवेन्द्र खोब्रागड़े, कोषाध्यक्ष इन्द्रजीत मंडलोई, उपकोषाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, संगठन सचिव बंदीश नेम पाण्डे, मीडिया प्रभारी ललित प्रताप सिंह, सह मीडिया प्रभारी रितुराज साहू, प्रवक्ता अमृत दास साहू एवं सह प्रवक्ता अमिताभ दुफारे सर्वसम्मति से बनाए गए हैं।
इसी प्रकार ब्लाक महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनुपमा सोनी एवं सचिव चुनिका सिन्हा बनाई गई है। अन्य पदाधिकारियों में राजकुमारी भूआर्य, हेमलता ठाकुर, शुभा साहू सम्मिलित है। पदाधिकारियों को ब्लाक अध्यक्ष रोशन साहू, मोहन कोमरे, रमेश साहू, किरणबाला लाटिया, देव कुमार यादव, कीर्तन कुमार मंडावी, राजेन्द्र साहू, विकास मानिकपुरी, राजकुमार यादव, प्रेमलता शर्मा, माला गौतम, सुषमा चौरे, सीमा बाला रामटेके, अंजूषा वैष्णव सहित अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


